Daily Dose for UPSSSC PET 2021
1. विश्व
स्वास्थ्य दिवस प्रति वर्ष मनाया जाता है।
(a) 8 मार्च (b) 7 अप्रैल
(c) 21 जून (d) 4 जुलाई
2. अप्रैल, 2018 में, भारतीय सेना ने
कार्यरत सैनिकों, पेंशनरों
और उनके परिवारों की आवश्यकता अनुरूप उत्तरवर्ती वेतन पैकेज के लिए……के साथ समझौता
- ज्ञापन (MOU) पर
हस्ताक्षर किए
हैं।
(a) एच डी एफ सी बैंक (b) आई सी आई सी आई
बैंक
(c) भारतीय स्टेट बैंक (d) एक्सिस बैंक
3. मार्च 2018 में निम्नलिखित
में से किस
देश ने अन्तर्राष्ट्रीय पक्षपात का हवाला देते हुए यह घोषणा की कि वह
अन्तर्राष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय से निकल जाएगा?
(a) अफगानिस्तान
(b) पाकिस्तान
(C) फिलीपींस (d) वियतनाम
4. महात्मा
गाँधी के प्रिय भजनों
में से एक ' वैष्णव
जन तो' के
रचयिता कौन हैं?
(a) सूरदास
(b) मीराबाई
(c) नरसिंह मेहता (d) ज्ञानेश्वर
5. मानव
शरीर का कौन - सा भाग ऑस्टियोपोरोसिस (अस्थिभंगता) से प्रभावित होता है?
(a) केन्द्रीय तन्त्रिका
तन्त्र (b) हृदय
(c) हड्डियाँ
6. किसने
मगध की राजधानी राजगृह
से पाटलिपुत्र स्थानान्तरित की?
(a) बिम्बिसार
(C) चाणक्य (d) अजातशत्रु
7. योगक्षेमं
वहाम्यहम किसका आदर्श वाक्य है ?
(a) भारतीय स्टेट बैंक (b) एलआईसी ऑफ
इण्डिया
(c) लोक सभा (d) प्रधानमन्त्री
कार्यालय
8. भारत
और श्रीलंका
को कौन - सा जलडमरूमध्य (खाड़ी) अलग करता है?
(a) मन्नार
की खाड़ी (b) अकाबा की
खाड़ी
(c) मैक्सिको की खाड़ी (d) पाक जलडमरूमध्य
9. 1662 में पुर्तगाल
के राजा ने इंग्लैण्ड के चार्ल्स द्वितीय को कौन - सा भारतीय तटीय
शहर दहेज के तौर पर उपहार में दिया था?
(a) मुम्बई
(b) पुदुचेरी
(C) कोलकाता (d) गोवा
10. किस
भारतीय दार्शनिक - विचारक को 1893 में शिकागो में आयोजित विश्व धर्म संसद में अपने
सम्बोधन के लिए याद किया जाता है?
(a) राजा
राम मोहन राय (b) स्वामी
विवेकानन्द
(c) सर्वपल्ली राधाकृष्णन (d) रामकृष्ण
परमहंस
11. भारतीय
साहित्य में, आरम्भिक
बीसवीं शताब्दी के मुख्य हिन्दुस्तानी लेखक धनपत राय को किस नाम से जाना जाता है?
(a) फिराक
गोरखपुरी (b) अशोक वाजपेयी
(c) मुंशी प्रेमचन्द (d) बंकिमचन्द्र
चटर्जी
12. हरिवंश
राय बच्चन को उनके किस काव्य संग्रह के लिए जाना जाता है?
(a) नजरूल
गीति (b) गीतांजली
(c) राजतरंगिणी (d) मधुशाला
13. निम्न
में से किस संरचना को प्रथम विश्व युद्ध के दौरान अविभाजित भारतीय सेना के सैनिकों
की युद्ध स्मृति में बनाया गया?
(a) गेटवे
ऑफ इण्डिया (b) इण्डिया गेट
(C) बुलन्द दरवाजा
(d) लाहौरी गेट, लाल किले का मुख्य द्वार
14. किसकी
आत्मकथा का शीर्षक गोल है
?
(a) मेजर
ध्यानचन्द (b) बाइचुंग भूटिया
(c) पेले (d) डेविड बेकहम
15. वल्ड वाइड वेब के आविष्कारक कौन हैं ?
(a) सेर्गे
बिन (b) बिल गेटस
(c) स्वीट जॉब्स (d) टिम बर्नर्स ली
16. महर्षि वाल्मीकि का आश्रम
ब्रह्मवर्त में स्थित था जो वर्तमान में उत्तर प्रदेश के में है।
(a) बिठूर (D) सीतापुर
(C) वाराणसी (d) इलाहाबाद
17. अपनी कृति ' पृथ्वीराज रासो' में पृथ्वीराज
चौहान के वीरतापूर्ण कार्यों का उल्लेख किसने किया है?
(a) जगनिक
(C) मतिराम (d) घनानन्द
18. राष्ट्रीय
कवि, मैथिली
शरण गुप्त का जन्म उत्तर प्रदेश में हुआ था।
(a) कानपुर (b) लखनऊ
(d) उन्नाव
19. मथुरा
कला विद्यालय काल के दौरान अपने शीर्ष पर था।
(a) मौर्य (b) कुषाण
(C) मुगल (d) सल्तनत
20. गुप्त
काल का टेराकोटा
(पक्की मिटटी) की ईंटों से बना भीतरगाँव मन्दिर उत्तर प्रदेश के में स्थित है।
(a) चित्रकूट (b) कानपुर
(c) गोरखपुर (d) वाराणासी
21. वाराणसी
के विश्वनाथ मन्दिर का निर्माण द्वारा किया गया।
(a) रानी अहिल्याबाई (b) हरीश
चन्द्र
(c) रानोजी सिंधिया (d) मोरोपन्त पिंगल
22. उत्तर
प्रदेश के लोकायुक्त ( भ्रष्टाचार विरोधी प्राधिकरण ) का पद………में सृजित किया
गया।
(a) 1950 (b)
1965
(c)
1975 (d)
1977
23. फर्रुखाबाद
में गंगा नदी के किनारे, मुगल
घाट का निर्माण बादशाह ने करवाया था।
(a) अकबर (b) औरंगजेब
(c) शाहजहाँ (4) जहाँगीर
24. निम्न
में से किस लोक नृत्य का आयोजन बुन्देलखण्ड क्षेत्र में फसल कटाई के समय किया
जाता है?
(a) कर्मा (b) छोलिया
(C) चरकुला (d) शैरा
25. आगरा
की मोती मस्जिद का निर्माण द्वारा करवाया गया।
(a) अकबर (b) शाहजहाँ
(c) औरंगजेब (d) दाराशिकोह
26. डेटा
बुक भारत में जानवरों, वनस्पतियों
और कवकों की दुर्लभ एवं लुप्तप्राय प्रजातियों के दस्तावेजीकरण के लिए स्थापित
एक राजकीय दस्तावेज है -
(a) येलो (b) व्हाइट
(C) रेड (d) ब्लू
27. निम्न
में से कोशिकाओं का कौन - सा भाग जन्तु कोशिकाओं में नहीं होता?
(a) केन्द्रक
(न्यूक्लिअस) (b) कोशिकाद्रव्य (साइटोप्लाज्म)
(c) कोशिका मिति (d) कोशिका झिल्ली
28. निम्न
में से किस
जाति (स्पीशीज) में बाह्य निषेचन होता है ?
(a) मुर्गी
(b) बिल्ली
(c) मेंढक (d) सांप
29. मानवों
में , आवाज
द्वारा उत्पादित होती है ।
(a) कंठ (लैरिक्स) (b) वास नली
(C) फेफड़े (d) मुँह
30. निम्न
में से कौन-सा मृदा कपास की खेती के उपयुक्त होती है?
(a) लैटेराइट
मृदा (b) जलोद मृदा
(c) काली मिटटी (d) लाल मिटटी
31. निम्न
में से कौन - सा जानवर भारत में स्थानिक प्रजाति (वो जानवर जो केवल एक ही भौगोलिक
क्षेत्र में रहते हैं) का उदाहरण नहीं है ?
(a) एकसिंगी
गैंडा (b) बंगाल टाइगर
(c) मिथुन (d) गाय
Answers -
1.(a) 2.(d) 3.(d) 4.(c) 5.(c)
6.(b) 7. (a) 8. (a) 9. (b) 10. (C)
11.(c) 12.(c) 13.(b) 14.(b) 15 (c)
16.(d) 17.(a) 18.(b) 19.(a) 20.(d)
21.(d) 22.(b) 23.(a) 24.(d) 25.(b)
26.(c) 27.(d) 28.(a) 29.(a) 30.(d)
31. (b)
No comments:
Post a Comment