this website is prepration for UPSSSC Exam like as UP PET, Lekhpal, Vanrakshak, Group C, ASO and other Exams

Breaking

Thursday, May 27, 2021

IPC for UP SI

 UP Police Sub-Inspector Exam 2021

मेरे प्यारे साथियों आप सभी को ये जानकर बहुत ख़ुशी होगी की IPC for UP SI के लिए आपकी वेबसाइट में सब कुछ स्टडी मटेरियल बिलकुल फ्री में उपलब्ध करा रही है. 
दोस्तों तो अभी हम यहाँ पर आपके लिए मूलविधि और संविधान के सेक्शन में लाये हैं। भारतीय दण्ड संहिता जिसमे हम आपको इसकी धाराओं के बारे में जानकारी देंगे 

तो सबसे पहले UP Police SI में IPC के बारे में जानते हैं और अगली पोस्ट में इसकी धाराओं के बारे में चर्चा करेंगे। 

ारतीय दण्ड संहित भारत के अन्दर भारत के किसी भी नागरिक द्वारा किये गये कुछ अपराधों की परिभाषा व दण्ड का प्रावधान करती है। किन्तु यह संहिता भारत की सेना पर लागू नहीं होती


 अनुच्छेद 370 हटने के बाद जम्मू एवं कश्मीर में भी अब भारतीय दण्ड संहिता (आईपीसीलागू है 

भारतीय दण्ड संहिता ब्रिटिश काल में सन् 1860 में लागू हुई। इसके बाद इसमे समय-समय पर संशोधन होते रहे (विशेषकर भारत के स्वतन्त्र होने के बाद)।


 पाकिस्तान और बांग्लादेश ने भी भारतीय दण्ड संहिता को ही लागू किया। लगभग इसी रूप में यह विधान तत्कालीन अन्य ब्रिटिश उपनिवेशों (बर्माश्रीलंकामलेशियासिंगापुरब्रुनेई आदिमें भी लागू की गयी थी। लेकिन इसमें अब तक बहुत से संशोधन किये जा चुके है। 


भारतीय दंड संहिता को लार्ड मैकाले के द्वारा 1860 में प्रथम कानून के तहत भारत में लाया गया तथा 1 जनवरी 1862 से पूरे भारत में लागू किया गया। 


इस संहिंता में कुल 23 अध्याय और 511 धाराऐं हैं। 

IPC for UP SI

No comments:

Post a Comment